The 10 Richest People in the World : गौतम अडानी ने एक ही दिन में पलटा खेल, टॉप-10 अमीरों में फिर तीसरे स्थान पर कब्जा किया

The 10 Richest People in the World : दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट (Top-10 Billionaires of the World) में गुरुवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला। जब अमेजन के सह-संस्थापक जेफ बेजोस ( Amazon co-founder Jeff Bezos) भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Indian industrialist Gautam Adani) को पीछे छोड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। लेकिन वे 24 घंटे भी इस कुर्सी पर नहीं बैठ सके और गौतम अडानी ने लंबी छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

अडानी मामूली अंतर से पीछे रहे

गुरुवार के ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, गौतम अडानी के शेयरों में गिरावट की वजह से उनकी नेटवर्थ 118 अरब डॉलर पर आ गई।

इस बीच अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति में 5.23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था और टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में फेरबदल किया गया था। दशमलव के बाद अंकों के अंतर की वजह से बेजोस अडानी को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे।

गौतम अडानी के पास है इतनी संपत्ति

पिछले 24 घंटों के अंदर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Indian industrialist Gautam Adani) की संपत्ति में इजाफा हुआ और इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 119 अरब डॉलर हो गई।

इस आंकड़े के साथ अडानी ग्रुप के चेयरमैन फिर से अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए, जबकि बेजोस फिर फिसलकर 118 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर आ गए।

2022 में अडानी को फायदा होगा और दूसरे अमीरों को नुकसान 

पिछले साल 2022 में गौतम अडानी इकलौते ऐसे अरबपति थे, जिन्होंने अच्छी खासी कमाई करते हुए अपनी संपत्ति बढ़ाई थी। एक साल में उनकी नेटवर्थ में करीब 40 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। इतना ही नहीं वह नंबर-2 आमिर की कुर्सी तक भी पहुंच गए थे। दूसरा सबसे बड़ा बदलाव तब देखा गया था।

जब 2021 से दुनिया के नंबर एक अरबपति बने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) को फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault Net Worth) ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में छीन लिया। हाल ही में एलन मस्क का नाम सबसे ज्यादा पैसे गंवाने के मामले में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।

अरनॉल्ट अरबपतियों की सूची में सबसे ऊपर है

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक बर्नार्ड अरनॉल्ट 184 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर शख्स बने रहे। वहीं एलन मस्क नेट वर्थ (Elon Musk Net Worth) 132 अरब डॉलर के साथ दूसरे और गौतम अडानी 119 अरब डॉलर के साथ तीसरे सबसे अमीर थे।

अन्य अमीरों में जेफ बेजोस 118 बिलियन डॉलर के साथ चौथे नंबर पर थे, जबकि वारेन बफेट (Warren Buffett) 111 बिलियन डॉलर के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर थे। बिल गेट्स (Bill Gates Wealth) 111 बिलियन डॉलर के साथ छठे सबसे अमीर व्यक्ति थे और लैरी एलिसन 98.2 बिलियन डॉलर के साथ सातवें सबसे अमीर व्यक्ति थे।

मुकेश अंबानी 8वें नंबर पर हैं

लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लंबे समय से टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में आठवें पायदान पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं।

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कुल संपत्ति 85.7 अरब डॉलर (Mukesh Ambani Net Worth) है। वहीं, 85.5 अरब डॉलर के साथ दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स स्टीव बाल्मर हैं। 85.3 अरब डॉलर के साथ अमीरों की लिस्ट में लैरी पेज (Larry Page) का नाम 10वें नंबर पर शामिल है।

Leave a Comment