Muhurat Trading: अक्टूबर में दिवाली पर एनएसई और बीएसई पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर निवेशक उत्सुक हैं। दरअसल, दिवाली के दिन हर तरह के निवेश की शुरुआत करना शुभ माना जाता है। वहीं, बाजार के जानकारों का कहना है कि संवत 2079 में भारतीय बाजारों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा.
भारतीय शेयर बाजार को लेकर कोटक सिक्योरिटीज बुलिश है। इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में निफ्टी के शुद्ध लाभ में 9.9 की वृद्धि संभव है।
इस दौरान ऑटो, आईटी और वित्तीय समेत कई क्षेत्रों में तेजी देखने को मिलेगी। कोटक सिक्योरिटी के अलावा, जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने बेहतर रिटर्न के लिए चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की राय दी है।
कोटक सिक्योरिटीज टॉप पिक्स | Kotak Securities Top Picks
कोटक सिक्योरिटी ने एजिस लॉजिस्टिक्स के शेयर में अगले एक साल में 20 फीसदी की उछाल के साथ 330 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. एक साल की अवधि में यह शेयर में 1215 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है।
कोटक सिक्योरिटी ने रियल एस्टेट सेक्टर की जानी-मानी फर्म डीएलएफ के शेयर पर बाय कॉल दी है और मौजूदा कीमत से 14.3 फीसदी की छलांग के साथ 410 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का शेयर अगले एक साल में 1750 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है। मौजूदा भाव से 18.7 फीसदी का रिटर्न मिलने की संभावना है।
कोटक सिक्योरिटी ने भी केमिकल स्टॉक एसआरएफ पर बाय कॉल दी है। यह शेयर मौजूदा भाव से 13.4 फीसदी के रिटर्न के साथ 2830 का लक्ष्य हासिल कर सकता है.
जेएम फाइनेंशियल टॉप पिक्स | JM Financial Top Picks
देश के एक अन्य प्रमुख ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने केपीआईटी टेक्नोलॉजी के शेयर पर खरीदारी की राय दी है और अगले एक साल के लिए 830 रुपये का लक्ष्य दिया है।
जेएम फाइनेंशियल ने शैफलर इंडिया लिमिटेड के शेयर पर 27 फीसदी की तेजी के साथ अगले एक साल में 4045 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं, पाराज इंडस्ट्रीज का शेयर 27 की बढ़त के साथ 550 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है।
चोलामंडल निवेश और वित्त में हिस्सेदारी के लिए 950 रुपये का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा केमिकल स्टॉक दीपक नाइट्रेट की हिस्सेदारी भी मौजूदा भाव से उछलकर अगले एक साल में 2730 रुपये के लक्ष्य को हासिल कर सकती है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज टॉप पिक्स | ICICI Securities Top Picks
ब्रोकरेज हाउस ने देश में टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी अपोलो टायर के शेयर पर अगले एक साल के लिए 335 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि आयशर मोटर्स के शेयर ने 4170 का टारगेट दिया है।
वहीं, स्टॉक आईटी कंपनी कोफोर्ज अगले एक साल में 22 फीसदी की उछाल के साथ 4375 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकती है।
इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस ने हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज पर 345 रुपये, कॉनकॉर इंडिया पर 890 रुपये, हैवेल्स इंडिया पर 1650 रुपये और लेमन ट्री होटल स्टॉक पर 110 रुपये का लक्ष्य रखा है।