Home Loan : अपनी आजीविका चलाने के लिए या कई आपातकाल में पैसों की जरूरत होती है। लोग पैसों के लिए नौकरी करते हैं या कोई धंधा करते हैं ताकि किसी तरह कमाकर अपनी आजीविका चला सकें। अपनी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो।
कई बार ऐसे हालात बन जाते है, कि कई खर्चे अचानक से आ जाते है, तो कई लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए बैंकों से कर्ज भी ले लेते हैं ताकि घर बना सकें, अपने बच्चो को पढा सके या कार खरीद सकें।
तो अगर आप भी बैंक से होम लोन लेकर अपना घर बनाना चाहते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बड़ी आसानी से बैंक से होम लोन ले सकते हैं।
आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है
होम लोन लगभग सभी बैंक देते हैं। वहीं, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी लोन देता है। अगर आप भी एसबीआई से लोन लेना चाहते हैं तो आपको एसबीआई की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आप एसबीआई में होम लोन के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
कार्यकाल, ईएमआई और ब्याज | Tenure, EMI and Interest
होम लोन: होम लोन में आप जितनी लंबी अवधि चुनेंगे, ईएमआई उतनी ही कम होगी। हालांकि, भुगतान की जाने वाली ब्याज की राशि में वृद्धि होगी। इसके अलावा अगर कार्यकाल छोटा रखा जाता है तो ईएमआई की रकम बढ़ जाएगी।
इससे चुकाए जाने वाले ब्याज की रकम में भी कमी आएगी। SBI की तरफ से घर बैठे अप्लाई करने के लिए कई माध्यम दिए गए हैं.
वेबसाइट से आवेदन करें | Apply from website
होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना काफी आसान है। एसबीआई की वेबसाइट https://homeloans.sbi पर जाकर होम लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
इसके साथ ही इस लिंक https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/home-loan से कम समय में लोन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कॉल-मैसेज से भी आवेदन | Call-Message Also Application
वहीं योनो मोबाइल के जरिए भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। आप एसएमएस के जरिए भी होम लोन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए 567676 पर HOME मैसेज करना होगा या फिर 1800112018 पर कॉल करके भी होम लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।