About

मित्रों, आप सभी का stockswale.com परिवार मे स्वागत है। यह एक पॉपुलर फाइनेंस वेबसाइट (Finance Blog) है, इस वेबसाइट का उद्देश ही सभी पाठकों को Finance और Stocks से जोड़ना है।

जब हमने नए ब्लॉग बनाने के विषय में सोचा, तब हमने पाया की फाइनेंस से जुडी हुई सभी जानकारी आधी अधूरी उपलब्ध हैं। जो जानकारी उपलब्ध है, वह अंग्रेजी में है। वैसे हिंदी ब्लॉग बहुत कम है, जो इस फाइनेंस और स्टॉक्स की जानकारी प्रदान करते हैं।

देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोग हिंदी जानते हैं। लेकिन हिंदी में फाइनेंस स्टॉक्स और इन्वेस्टमेंट को लेकर हिंदी ब्लॉग्स कम है। जो बड़ी-बड़ी साईट्स हैं वह अंग्रेजी में जानकारी देते हैं, जो आम निवेशक समझ नहीं पाता।

इसलिए फाइनेंस, स्टॉक्स, इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फंड्स, लोन, शेयर मार्केट, बैंकिंग आदि के बारे में सही रूप से समझने में काफ़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।  इसलिए हम कुछ ऐसा करना चाहते थे। जिससे की इस कठिनाई को दूर किया जा सके।

इसलिए हमने एक पूरा फाइनेंस ब्लॉग शुरू करने का सोचा और इस विषय के एक्सपर्ट के साथ सलाह मशवरा करके इस ब्लॉग की शुरुवात हुई है।

हमारी टीम और हम शुरू से ही हम चाहते हैं की फाइनेंस, स्टॉक्स, इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फंड्स, लोन, शेयर मार्केट, बैंकिंग इन सभी कठिन विषयों को सरल और सुलभ तरीके से आसान भाषा में समझाया जाये।

जिसे कोई भी आम इंसान आसानी से समझ सके। वही फिर हमारे पाठकों की रुची देखकर कुछ अलग विषयों में भी आर्टिकल्स लिखने की कोशिश की है। इसलिए आपको फाइनेंस के साथ साथ काफी अलग अलग कैटेगरी में लिखे हुए लेख भी यहाँ पर पढने को मिल जायेंगे।

हम इस वेबसाइट पर फाइनेंस दुनिया में हो रही उथल पुथल और बदलाव का बारीकी से विश्लेषण किया है।  आज फाइनेंस की दुनिया में तेजी से बदलाव आ रहे है, निवेश और बैंकिंग में बड़े बदलाव हो रहे है। सरकार नए नियम ला रही है, उन सबसे आपको अवगत कराना और जानकारी देने का प्रयास है। इस ब्लॉग में मुख्य रूप से Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card, Education Loan, Gold Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan, Home Loan, Aadhar Card Loan App & Pan Card Loan App की जानकारी दे रहे हैं। उन सभी विषयों के बारे में लिखा है, जो की किसी न किसी प्रकार से फाइनेंस से सम्बंधित है।

इस ब्लॉग का स्टॉक्सवाला Section पूरी तरह से स्टॉक्स को समर्पित हैं, फाइनेंस के विषय में, वही अगर आप भी एक निवेश प्रेमी हैं और खुद को हमेशा अपडेट रखना चाहते हैं। तो फाइनेंस की दुनिया में घट रहे बदलाव से स्टॉक्स और फाइनेंस Section आपकी काफी मदद कर सकता है।

हमारे ब्लॉग की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर लिखे हुए सभी Articles आपको Well Researched और Detailed वाले मिलेंगे। इससे होता ये है की आपको कहीं अन्य ब्लॉगपर जाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है। वहीँ आप अपने सवाल भी Comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते है।

इस ब्लॉग पर आपको फाइनेंस दुनिया की डिटेल जानकारी भी मिलती रहती है। वहीँ हम समय समय पर उन Articles को Update भी करते रहते हैं। जिससे की हमारे द्वारा लिखा गया कोई भी Content Outdated न हो जाये। वहीँ हमारे पास एक बहुत ही बेहतरीन टीम है Content Writers, Tech Geeks और Experts की जो की हमेशा Quality Content तैयार करने में लगे होते हैं। जिससे की यूजर को एक बहतरीन User Experience प्रदान मिलता रहे।

हम एक ऐसी Team हैं Experts की जो की दिल से चाहते हैं की लोगों की मदद करें।

मित्रों, जैसा की आपने यहां पढ़ा की इस ब्लॉग पर आपको सिर्फ जानकारी देता है। वो पूरी तरह मुफ्त में पढ़ सकते है, ताकि जब भी आपको Emergency में Loan की जरुरत पड़े तो आप बताये गए Application से Loan आसानी से ले सके।

लेकिन आप सभी को मालूम है आज के समय में सभी जगह पर कुछ ऐसे लोग है जो लोगो को ठगते है। बैंकिंग फ्रॉड भी बढ़ रहे है, हम आपको इस धोकाघडी से बचने और बचाने के तरीके बता रहे है।

यहाँ बताये गए सभी Loan Application के बारे में पहले हमारे तरफ से जांच करके Post डाली जाती है। लेकिन फिर भी जब आप पढ़े और Loan के लिए आवेदन करे, तो एक बार अपने विवेक का इस्तेमाल जरुर करे और Loan लेने से पहले किसी भी तरह का भुगतान ना करे। ये पूरी तरह से आपका फैसला होगा इसमें हमारी किसी भी तरह से कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

हम किसी भी प्रकार के ऋण का प्रचार नहीं कर रहे हैं और न ही हम किसी बैंक द्वारा प्रायोजित हैं। इस साइट पर प्रकाशित सभी जानकारी तिसरे पक्ष के स्रोतों के साथ साथ बैंकों से और स्त्रोतों से ली गई है। इसलिए किसी भी तरह का लोन अप्लाई करने से पहले कृपया बैंक पोर्टल पर विजिट करें। अगर फिर भी समझ ना आए तो एक्सपर्ट या जानकार की जरूर सलाह ले, निवेश खुद के विवेक और जोखिम पे करें, हम आपको जानकारी देते है, निवेश खुद की जोखिम पर करें।

आप सभी को धन्यवाद देते है, आप अपना कीमती समय निकालकर यहाँ हमारे ब्लॉग पर आए, हम उम्मीद करते हैं आपको इस ब्लॉग की पोस्ट पसदं आ रही है, हमारा प्रयास अगर आपको पसंद आता है, तो पोस्ट जरूर शेयर करें कमेंट करें। धन्यवाद!

किसी भी जानकारी के लिए मेल करें : stockswalehindi@gmail.com